उत्तराखंडः पहाड़ पर बर्फबारी और मैदान में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

0
885
उत्तराखंड
राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। पिछले 24 घंटे के दाैरान जहां मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, वहीं ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई है। इससे तापमान गिर गया है और मैदानी इलाकों में मौसम खुशगवार हो गया है।
सोमवार तड़के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंड हो गई है। देहरादून और मसूरी में भी भी दोपहर बाद अचानक आसमान में काली घटाएं उमड़ीं और तेज हवा के झोंकोें के साथ जमकर बारिश हुई। मसूरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आ गई है। ऋषिकेश, नई टिहरी और श्रीनगर में भी बारिश हुई। यमुनोत्री धाम सहित यमुनाघाटी में रुक-रुक कर बारिश जारी है। अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बागेश्वर में बादल छाए हुए हैं जबकि भीमताल में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई।
फिलहाल बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में आई गिरावट से मौसम खुशनुमा हो गया है। देहरादून में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से क्रमशः 9 और 3 डिग्री सेल्सियस कम है। पिछले 24 घंटे के दौरान देहरादून 5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में कल तक मौसम खराब रहने की सम्भावना है। विशेषकर पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान है।