उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, अगले दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार

0
858

देहरादून, उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और ऊंची पर्वतीय चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की सम्भावना है।

फिलहाल शुक्रवार को सूबे के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। हालांकि कई जिलों में चमकदार धूप भी खिली हुई है। देहरादून और आसपास के इलाकों में आज सुबह आसमान बादलों से पूरी तरह आच्छादित था लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही चमकदार धूप निकल आई। पहाड़ों की रानी मसूरी में बीती रात से काले बादलों ने अपने आगोश में ले रखा था, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। कोहरे की वजह से दृश्यता भी कम रही, इसके कारण वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शीत लहर और कोहरे के चलते स्थानीय लोग फिर घरों में कैद होने को मजबूर हो गए।

मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार अगले दो दिन गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के ज्यादातर इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। गढ़वाल के कई क्षेत्रों में आज रात को भी बारिश हो सकती है, ओले भी गिर सकते हैं। विभाग ने तीन हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज शाम से मौसम में बदलाव होने लगेगा। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में शुक्रवार शाम से बादल छा सकते हैं। रात को और शनिवार को कई जगह गरज और चमक वाले बादलों के साथ दो से तीन दौर की बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में एक मार्च को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। दो मार्च को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। उस दिन उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। राज्य के अन्य इलाकों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा।