होली से पहले फिर हो सकता है मौसम खराब

0
1360

देहरादून, होली का त्यौहार काफी नजदीक आ चुका है और अभी से लोगो में इसको लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है, पर मौसम आप का मजा किरकिरा कर सकता है, क्योकि मौसम विभाग ने कल से भारी बारिश के साथ ऊँचे पहाड़ी इलाको में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है, साथ ही तेज हवाओ के साथ बर्फीले तूफ़ान की भी आशंका जतायी है।  सीमा पर तैनात सेना के कैम्पों में एवलांच जैसे हालात होने की संभावना जतायी है साथ ही सतर्क रहने को कहा है, आने वाले 5 और 6 मार्च को उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ ऊचाई के इलाको में बर्फबारी भी हो सकती है।

होली के त्यौहार का उत्त्साह लोगो में अभी से दिखाई देने लग गया है, होली में रंगो के साथ पानी से भी लोग खूब होली खेलते दिखाई देते है क्योकि अमूमन होली पर मौसम में गर्माहट रहती है, पर इस बार आपकी इस होली पर मौसम खलल डाल सकता है, क्योकि मौसम विभाग ने होली से पहले बारिश और बर्फबारी की संभावना जतायी है, साथ ही सीमा पर तैनात सेना के कैम्पो में एवलांच जैसी संभावना के चलते सेना को सतर्क रहने का निर्देश भी जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक़ आने वाली 5 मार्च से फिर मौसम करवट लेगा और 6 और 7 को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवाओ और ऊँचे पहाड़ी इलाको में बर्फबारी की संभावना भी जतायी है। मार्च से प्री मानसून सीजन की शुरुवात भी हो जाती है, मौसम विभाग के मुताबिक़ 5 मार्च की शाम से प्रदेश मौसम करवट बदल लेगा पर 6 से मौसम ज़्यदा खराब हो जायेगा और प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश के साथ साथ 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी भी होगी, कुल मिलाकर 6 मार्च को प्रदेश का मौसम खराब रहने वाला है, जिसके लिए लोगो को सावधानी बरतने की जरूरत है हालांकि 7 को मौसम थोड़ा साफ़ जरूर होगा पर कई स्थानों में बारिश के साथ तेज हवाओ की संभावना बनी रहेगी।

इसलिए मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थानों पर रुक जाए ख़ास तौर पर उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग के उचाई वाले स्थानों में तेज हवाएं चलने की संभावना है जिसके चलते ऊचाई वाले स्थानों में खाश तौर पर जहा सेना के कैम्प हे उनको सावधान रहने की जरूरत है।