जाम लगा तो बारातघर पर होगी कार्यवाही

0
618

शादियों का सीजन शुरू हो चूका है ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। शादियो की वजह से सड़को में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ओर बैंकेट हाल की सुरक्षा के लिए ऊधमसिंहनगर पुलिस ने प्लान तैयार किया है।

अगर आपका बैंकेट हाल ऊधमसिंहनगर जिले में है तो सावधान हो जाइए। शादियो में सड़क किनारे खडे वाहनों के कारण लगने वाले जाम ओर हॉल में सीसीटीवी कैमरे ना लगे होने के चलते आप के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर सकती है। यही नही बैंकेट हाल के बाहर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों से लगने वाले जाम का भी ठीकरा बैंकेट हॉल मालिक पर फूटेगा। अगर ऐसा नही होता तो बैंकेट हाल मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा अमल में लायी जा सकती है।

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया, “शादियो के सीजन में बैंकेट हॉल के आस पास जाम की स्थिति बनी होती है जिस कारण राहगीरो को कई तरह की परेशानियो का सामना करना पड़ता है ओर सड़को पर लंबा जाम लग जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिले की पुलिस ने कमर कस ली है।”