घरेलू जेवराती ग्राहकी घटने से सोना 85 और चांदी में 570 रुपये की सप्ताहिक गिरावट

0
547
नई दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना और चांदी के दाम में रही गिरावट के बीच घरेलू जेवराती ग्राहकी घटने से समाप्त हुए सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 85 रुपये की साप्ताहिक गिरावट में 32,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस बीच औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी भी 570 रुपये टूटकर 37,600 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।
बाजार के जानकारों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से सोने की मांग पर विपरीत असर पड़ा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर गत सप्ताह 8.50 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को 1,277.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
सोने की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भी 0.19 डॉलर उतरकर 14.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। वैश्विक दबाव और स्थानीय मांग की सुस्ती से बीते सप्ताह सोना स्टैंडर्ड 85 रुपये की गिरावट में 32,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 32,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 100 रुपये की तेजी में 26,500 रुपये पर पहुंच गई। चांदी हाजिर 570 रुपये उतरकर 37,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 445 रुपये की साप्ताहिक गिरावट में सप्ताहांत पर 36,580 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।