इस बार जब आप वोट डालने जायेंगे तो मतदान केंद्र का नजारा कुछ बदला बदला लगेगा, मतदान स्थल इस बार स्लोगन,गुब्बारे और सजावट के साथ सजे मिलेंगे।15 फरवरी उत्तराखंड के 69 सीटों में मतदान होने है जिसके लिए प्रशासन की तरफ से सारी तैयारी हो गयी है तो वहीँ अब स्कूली बच्चों ने भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की पहल शुरू की है।इसी के चलते सभी सरकारी स्कूलों में स्कूली बच्चो द्वारा चार्ट और स्लोगन बना कर मतदाता को जागरूक करने और उनको मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बूथों को जो जर्जर हालात में हैं वहां पहुच कर स्कूली बच्चों ने स्कूल अब नए रूप में तैयार कर रहे है।
यही सभी निर्वाचन आयोग और शिक्षा विभाग की पहल पर किया जा रहा है।जिसकी तैयारी ऋषिकेश के सभी स्कूलों में गयी है ऋषिकेश के पूर्व माध्यमिक स्कूल में बच्चो और शिक्षिकाओ की मेहनत दीवारों पर साफ़ नजर आ रही है।इन बच्चों की मदद से नीरस मतदान बूथ भी नए रंग रूप में ढल गए है जो एक नया पहल और मिसाल बना रहे है। ऋषिकेश में 11 बूथों पर कल मतदान होना है अब इन रंग रूप मतदाताओ को बदला बदला लगेगा जब करेंगे वोट।