कोरोना चलते वेलनेस और एडवेंचरसमिट रदद्

0
508
कोरोना

देहरादून, कोरोना वायरस का डर किस कदर भारत में भी फैल चुका है कि लोग अब इसके नाम से ही सहम जा रहे है आलम ये है की उत्तराखंड में भी भाजपा संघठन ने अपने सभी होली के सार्वजानिक कार्यक्रम रदद् कर दिए है, वही सरकार ने प्रदेश के विकास में मिल का पत्थर साबित होने वाले वाले बड़े समीटो को भी रद्द्द कर दिया है, साथ ही स्वास्थ विभाग की गाइडलाइन के अनुसार जरुरी कदम भी उठाये जा रहे है।

कोरोना वायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है जिसका असर देश के अन्य प्रदेशो सहित उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में स्वास्थ विभाग की कमान खुद सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिहं रावत संभाल रहे है, जिसके लिए वो सभी जिलों के स्वास्थ अधिकारियों के सम्पर्क में है और विडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी 13 जिलों के सीएमओ को जरूरी निर्देश भी दे दिए गए है।

उत्तराखंड में पर्यटन एक बड़ा रोजगार है सरकार ने वेलनेस और एडवेंचर को बढ़ावा देने के लिए एक बड़े समिट का आयोजन करने जा रही थी जिसको प्रदेश के नजरिये से बेहतर माना जा रहा था पर कोरोना के चलते सरकार ने इन दोनों बड़े समिट को रदद् कर दिया है।