देहरादून में छाए बादल, अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी

0
582

देहरादून, देहरादून सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण  सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई, जिससे एक बार फिर मौसम में ठंडक बढ़ गई। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना जताई है।

सोमवार सुबह देहरादून सहित आसपास के इलाकों में आसमान में पूरी तरह से बादल छाए रहे। दून सहित कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी व हवा के साथ बारिश हुई जिससे ठंठ काफी बढ़ गई। मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह बारिश और बर्फबारी का प्रभाव देखने को मिलेगा। जिसे देखते हुए प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। सोमवार को देहरादून का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और जबकि नमी 70 प्रतिशत बनी हुई थी।

देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण इस बार हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी है। इस तरह की स्थिति कुछ वर्ष के अंतराल में बनती रहती है। राजस्थान और में आसपास के इलाकों साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसके कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मौसम के मिजाज को भांपते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में तेज बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। इसके अलावा 3000 मीटर से ऊंचे स्थानों पर भारी बर्फबारी की उम्मीद है।

केंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग के उप महानिदेशक डॉ. आनंद शर्मा के मुताबिक, “पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से आज बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। उसके बाद मौसम में कुछ परिवर्तन आएगा”। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण इस बार हिमालयी क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम में इस बदलाव के पीछे ग्लोबल वार्मिंग को कारण बताना जल्दबाजी होगी।