बेटी सारा के साथ काम करने पर बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने कही ये बात..

0
624
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने हमेशा अपने पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बीच अंतर बनाया है। वह पिछले दो दशकों से बॉलीवुड का हिस्सा हैं और उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं। उनकी बेटी सारा अली खान अब उसी प्रोफेशनल का हिस्सा हैं। उनके प्रशंसक पिता-बेटी की जोड़ी को एक साथ फिल्मों में देखना चाहते हैं। हाल ही में यह पूछे जाने पर कि क्या बेटी सारा के साथ काम करने की कोई योजना है तो सैफ ने कहा कि वह सारा के साथ काम करना पसंद करेंगे, लेकिन स्क्रिप्ट अच्छी होगी तभी संभव है। क्योंकि वे दोनों नौटंकी से बचना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सही निर्देशक और पटकथा को देखते हुए यह बहुत अच्छा हो सकता है।
हालांकि सैफ को पहले भी कई बार सारा के साथ फिल्म करने के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन कभी उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई तो कभी उन्होंने इंटरेस्ट नहीं दिखाया। सैफ अली खान ने कहा कि उन्होंने हमेशा परिवार और करियर के बीच अंतर रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह अपनी पत्नी करीना कपूर खान या अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह उनके साथ भविष्य में भी काम करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें इंडस्ट्री में कम आंका गया है।
सैफ की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई है, जिसमें ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ और ‘जवानी जानेमन’ शामिल है। फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में उनके साथ अजय देवगन और काजोल मुख्य भूमिका में थे। 4 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड कलेक्शन किया है। वहीं सैफ अली खान को ‘जवानी जानेमन’ में अलाया एफ और तब्बू के साथ देखा गया। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों का सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
वहीं सैफ अली खान की बेटी सारा डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 1 मई, 2020 को रिलीज होगी। इसके अलावा सारा अली खान आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी-रे’ में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। हाल ही में सारा ने बनारस में फिल्म शूटिंग की है। सारा अली खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बनारस के प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर से रिपोर्टिंग करती नजर आ रही हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।