बीएसएफ के जनक रुस्तम की याद में व्हाइट वाटर राफ्टिंग चैलेंज कप 2019

0
671
ऋषिकेश, बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला द्वारा आयोजित क्लीन गंगा ,सेव गंगा अभियान का शुभारंभ बीएसएफ के जनक एवं प्रथम महानिदेशक रुस्तम की याद में बीएसएफ व्हाइट वाटर राफ्टिंग चैलेंज कप 2019 अर्जुन अवार्ड से सम्मानित डॉ हर्ष वंती बिष्ट द्वारा मैरीन ड्राइव माला कुंटी शिवपुरी में आयोजितकिया गया।
व्हाइट वाटर राफ्टिंग चैलेंज कप 2019 का शुभारंभ करने से पूर्व कमांडेट राजकुमार नेगी ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ का साहसिक खेलों के माध्यम से जनमानस में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दृढ़ संकल्पित होना है इसी के चलते चतुर रुस्तम जी बीएसएफ व्हाइट वाटर राफ्टिंग चैलेंज कप 2019 का आयोजन किया गया है । 
आर्मी एयरफोर्स, बीएससी, आईटीबीपी, एसएसबी, एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की टीमें उत्तराखंड पुलिस, गढ़वाल मंडल विकास निगम ,कुमाऊं मंडल विकास निगम ,यूएफओ, आई पी आर ओ, यूके की टीमें भी भाग ले रही है । इसके तहत दो प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है, जिसमें वाटर मैराथन का आयोजन मैरीन ड्राइव से नीम बीच ऋषिकेश तक वाइट वाटर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
 सीमा सुरक्षा बल द्वारा यह कार्यक्रम क्लीन शेव गंगा की मुहिम के तहत चलाया जा रहा है जो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 145 जन्म दिवस के अवसर पर प्रारंभ की गई थी। उसी श्रृंखला में आयोजित किया गया है जिसे सफल बनाने के लिए बीएसएफ की राफ्टिंग टीम के साथ-साथ देशभर से पहुंची अन्य राफ्टिंग टीमों के अलावा विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एनसीसी एवं स्काउट गाइड ,रेड क्रॉस ,ग्राम वासियों के सहयोग से जनमानस को गंगा की पवित्रता एवं निर्मलता स्वच्छता को बनाए रखने तथा प्रदूषण मुक्त करने की मुहिम के अंतर्गत जागरूकता अभियान भी चलाया गया है जिसके अंतर्गत गंगा के घाटों को साफ सुथरा ही किया जाएगा । सीमा सुरक्षा बल केवल सीमा की ही नहीं है बल्कि पर्यावरण स्वच्छता की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्षवंशी बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार के अभियानों से सेना के जवानों में हौसला भी बढ़ता है जो  अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वाह कर रहे हैं।