प्रीतिश नंदी से क्यों नाराज हैं नीना गुप्ता

0
1245

मुंबई, 2 पिछले साल रिलीज हुई फिल्मों मुल्क और बधाई हो में अपनी अदायगी से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता  को पत्रकार और फिल्मकार प्रीतिश नंदी के साथ एक विवाद के चलते सुर्खियों में आ गईं। ये विवाद प्रीतिश नंदी के जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया पर लिखी गई एक पोस्ट से शुरु हुआ। हालांकि प्रीतिश नंदी का जन्म 15 जनवरी को होता है, लेकिन कलर चैनल के पूर्व सीओओ राज नायक ने सोशल मीडिया पर नंदी को बधाई दी, तो नीना गुप्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वे नहीं चाहतीं कि कोई प्रीतिश नंदी को उनके जन्मदिन की बधाई दे।

उन्होंने प्रीतिश नंदी के साथ अपनी नाराजगी की कोई वजह नहीं बताई, लेकिन जांच करने पर जो सच्चाई सामने आई, उसके मुताबिक, सालों पहले जब नीना गुप्ता बिना शादी के अपनी बेटी मसाबा की मां बनी थीं, तो मसाबा के पिता के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था और नीना गुप्ता ने मसाबा के पिता का नाम जाहिर नहीं किया था। हालांकि बाद में ये बात सार्वजनिक हुई कि वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवयेन रिचर्ड ही मसाबा के पिता हैं।

नीना को पीड़ा इस बात की है, कि जब उन्होंने मसाबा के पिता का नाम सार्वजनिक नहीं किया था, तो प्रीतिश नंदी ने संपादक के तौर पर एक पत्रिका में मसाबा का जन्म प्रमाणपत्र प्रकाशित किया था, जिसके बाद बवाल हो गया था। प्रीतिश नंदी ने अपने रवैये को सही बताते हुए इसे पत्रकारिता की आजादी से जोड़ दिया था, लेकिन नीना गुप्ता की नाराजगी कभी दूर नहीं हुई।