विधवा ने दबंगों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

0
680

एक विधवा ने जबरन मकान बेचने व उसके पुत्र के साथ मारपीट करने का दबंगों पर आरोप लगाते हुए जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई करने की न्याय से गुहार लगाई है।

जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में रावली महदूद निवासी रानी सैनी ने कहा कि, “सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में जन मजदूरी कर वह अपने परिवार का बामुश्किल भरण-पोषण करती है। डेढ़ वर्ष पूर्व रावली महदूद में एक मकान आभा देवी से खरीदा था। उसी मकान के निचले तक पर सुनैना नाम की एक महिला का परिवार भी रह रहा है। सुनैना के मकान के पड़ोस में रहने वाला विरेन्द्र गुर्जर मुझे अपना मकान सुनैना को जबरन बेचने का दवाब बना रहा है।”

वहीं, जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत शौचालय को भी विरेन्द्र गुर्जर ने जबरन तोड़ दिया। इसके बाद विधायक आदेश चौहान के कहने पर एक संत गोल्डन पुरी की मदद से शौचालय का पुनः निर्माण कराया गया, इसे भी दबंगों द्वारा तोड़ दिया गया। पत्र में कहा कि, “विरेन्द्र के भाई शक्ति सिंह पुत्र लक्की व पड़ोसी संजय आए दिन उन्हें मकान बेचने और न बेचने की दिशा में जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त संबंध में मामले की शिकायत सिडकुल थाने में की गई, किन्तु पलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन उन्हें वह प्रताड़ित करते रहते हैं।”

विधवा पीड़िता में कहा कि 23 अगस्त को जब वह पुनः शौचालय का निर्माण करवा रही थी तो उक्त ने शौचालय निर्माण का कार्य रुकवा दिया तथा मेरे पुत्र के साथ गाली-गलौच कर मारपीट भी की। उन्होंने जिलाधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि रानी ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को भी प्रषित की है।