हरिद्वार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बीच एक चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित शिवगढ़ व फूलगढ़ गांव में बीती 10 सितंबर को हुए शराब कांड के मुख्य आरोपित की पत्नी बबली ग्राम प्रधान का चुनाव जीत गई हैं। शराब कांड में आरोपित प्रधानी का चुनाव जीतने वाली बबली अभी फ़रार चल रही हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटी गई इस जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हो गई थी।
दरअसल चार आंव फूलगढ़, दुर्गागढ़, शिवगढ़ और गोविंदगढ़ की ग्राम पंचायत शिवनगर के नाम से है। शिवनगर ग्राम पंचायत चुनाव में बबली ने अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार स्वाति को मात्र 1 वोट से मात दी है। बबली को कुल 859 और स्वाति को 858 वोट मिले हैं।
हालांकि शराब कांड में बबली के साथ उसके देवर को भी आरोपी बनाया गया है। बबली के पति बिजेंद्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शराब कांड के बाद से ही आरोपी बबली और उसका देवर फरार है। लेकिन पंचायत चुनाव में बबली को ग्रामीणों ने अपना प्रधान चुना है।
गौरतलब है कि इस सीट के लिए कई बार विपक्षी पार्टी ने पुनर मतगणना की मांग की और दो बार रीकाउंटिंग भी की गई बावजूद इसके दोनों बार ही बबली को बढ़त मिली और अन्ततः बबली को मात्र एक वोट से जीत मिली है।