ऋषिकेश, ग्रामीण क्षेत्र ऋषिकेश के खदरी खड़क माफ के किसानों के खेतों में रात नील गायों सहित जंगली गायों के बड़े झुण्ड ने खादर क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में हमला बोल दिया। जिन्हें खेतों में रखवाली करने गये किसानों ने बमुश्किल जानवरों को जंगल की ओर भगाया।
देर रात अत्यधिक ठण्ड होने के कारण किसान अपने घरों को लौट आये तो जंगली जानवरों ने दिनेश जुगलान,विनोद प्रसाद, सुदामा प्रसाद किसानों की गेहूं की एक बीघा फसल को निशाना बनाते हुए रौंद डाला। खेती में हो रहे लगातार हो रहे नुकसान से परेशान खादर के अधिकतर किसानों ने अपनी खेती ठेके पर दी हुई है पर जिन लोगों ने स्वयं खेती करने का जोखिम उठाया हुआ है। उन्हें जंगली जानवरों से फसलों पर हो रहे हमले के कारण इस बार आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। ठेके पर खेती करने वाले भी जंगली जानवरों की आमद से परेशान होकर खुद रात को खेतों में पहरा दे रहे हैं।
इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने मौके पर उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून राजीव धीमान को वन्यजीवों से सुरक्षा को फौरी तौर पर उपाय करने के लिए दस वाइल्ड लाइफ डिस एमिनेटर लगवाने के निर्देश दिए थे। साथ ही 3 जनवरी को पुनः आहूत बैठक में किसानों की फसल सुरक्षा के उपयुक्त प्रबंध न होने पर नाराजगी जताई है।