जंगली जानवरों का दस्तक रुकने का नहीं ले रहा नाम

0
1576
हरिद्वार, रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की दस्तक रुकने का नाम नहीं ले रही है। जंगली जानवर खासकर गुलदार आदमी और जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में देर रात ज्वालापुर क्षेत्र की राजलोक विहार कालोनी में गुलदार से एक बछिया को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया।
गुलदार के क्षेत्र में आने से कुत्तों के भौंकने पर जाग हो जाने के कारण लोगों के प्रयास से वह भाग गया। लेकिन हमले में बछिया के कान और गर्दन पर लजख्म हो गए, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण किया, घटना के बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक राजलोक विहार निवासी धर्मवीर के मकान के बाहर बनी झोपड़ी में गायव बछिया बंधी थी। रात्रि में झोपड़ी में गुलदार के आने जाने और बछिया पर हमला करने के कारण गाय रंभाने लगी। वहीं गुलदार को देख कुत्तों ने भी भौंकना शुरू कर दिया। गाय के रंभाने और कुत्तों के भौंकने पर जाग हो गयी। लोगों के प्रयास से गुलदार भाग गया। जब तक जाग होती गुलदार हमला कर बछिया को घायल कर चुका था, बछिया के कान और गर्दन पर जख्म हो गए।
लोगों ने तत्काल घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना क्षेत्र का मुआयना किया। घटना के बाद से क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है, लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं।