पुरसाड़ी में जंगली सूअर कर रहे खेत बर्बाद

0
797

गोपेश्वर, चमोली जिले के पुरसाड़ी गांव के काश्तकार जंगली सुअरों से परेशान हैं। सुअरों के झुंड ने लोगों के खेतों को बर्बाद कर दिया है। काश्तकारों ने जिला प्रशासन गांव की सीमा पर सूअर रोधी दीवार निर्माण करने की मांग उठाई है।

काश्तकार आशा राम, गणेश प्रसाद, दानसिंह और हरेंद्र सिंह का कहना है कि सूअरों द्वारा यहां खेतों को खोद दिय गया है। जिससे अब खेतों को जोत पाना संभव नहीं है। काश्तकारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि शीघ्र जिला प्रशासन की ओर से सूअरों के आतंक को खत्म करने के लिये कार्य नहीं किया जाता तो वे ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर देंगे।