हरिद्वार, हाथियों का आतंक हरिद्वार में बढ़ता ही जा रहा है। रिहायसी और ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी आए दिन उत्पात मचा रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर हथियों का झुंड मिस्सरपुर में देखा गया। जगदीशपुर क्षेत्र के मिस्सरपुर की एक कॉलोनी में घुसते हुए हाथियों का झुंड सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है।
कुछ दिन पहले ही वन विभाग ने आतंक का पर्याय बने तस्कर हाथी को भेल क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था। लेकिन दोबारा उसी क्षेत्र में हाथी के आने से दहशत का माहौल है। इसके साथ ही हरिद्वार के जगदीशपुर में एक हाथी के झुंड भी देखा गया है। हाथी का झुंड अक्सर देर रात जगदीशपुर क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में आते हैं और किसानों की फसलों के साथ-साथ कॉलोनियों में भी आतंक मचाते हैं। ग्रामीणों का कहना है इन हाथियों की वजह से क्षेत्र में आतंक है। विभाग इन हाथियों को क्षेत्रों में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कई बार वन विभाग को इन हाथियों के बारे में अवगत कराया गया है।
डीएफओ अकाश वर्मा का कहना है कि वन विभाग ने ऐसे क्षेत्रों में टीमों हैं जो हाथियों को रिहायशी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए बनाई गई है। सूचना मिलती है वन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचकर हाथियों को भगा देते हैं।