जंगली हाथियों के प्रवेश से लोगों में दहशत का माहौल

0
538

हरिद्वार,  भेल सेक्टर-एक व आसपास के रिहायशी काॅलोनियों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। भेल कैम्पस में जंगली हाथियों के झुण्ड आए दिन उत्पात मचा रहे हैं। जिस कारण से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

सप्ताह भर से भेल मुख्य मार्ग पर जंगली हाथियों के प्रवेश से सड़क पर राहगीरों को अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शाम ढलते ही हाथियों के झुण्ड भेल सेक्टर-एक में आ जाते हैं। रात्रि में सड़कों पर उत्पात मचाने वाले जंगली हाथियों से परेशान लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। मुख्य मार्गों, भेल काॅलोनियों में हाथियों का प्रवेश आए दिन हो रहा है।

स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को हाथियों के काॅलोनी में प्रवेश करने की सूचना भी दी जा रही हैं। बावजूद इसके वन विभाग उदासीन बना हुआ है। बुधवार को भेल सेक्टर-एक मस्जिद के बाहर हाथियों के झुण्ड ने जमकर उत्पात मचाया। नमाज अदा करने वाले लोगों को भी अनेको दिक्कत झेलनी पड़ी। जंगल से सटी काॅलोनियों में जंगली हाथियों की आमद से लोग डरे सहमे हैं।

विशाल भटनागर का कहना है कि, “रात में ड्यूटी जाना भी दिक्कतों भरा हो रहा है। कई बार तो सड़क पर चलने वाले लोगों के पीछे हाथी भागने लगते हैं। बच्चे व महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वन विभाग के आला अधिकारियों को बार-बार हाथियों के काॅलोनी में प्रवेश की सूचना दी जाती है लेकिन समय से वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पाती है। ”

सोमवार रात्रि में भी हाथियों के झुण्ड ने सेक्टर-एक में जमकर उत्पात मचाया। लोगों का कहना है कि, “वन विभाग की टीम को रात्रि में गश्त को बढ़ाना चाहिये। साथ ही भेल कैम्पस की सुरक्षा को लेकर भी उपाय करना चाहिये। जंगली हाथियों के झुण्ड शहरी क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहे है।”