कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के अंतर्गत ग्राम जुवा में बकरी चुगाने गई महिला को मौत के घाट उतारने वाला गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में फंस ही गया। रविवार रात को जुआ गांव में लगे वन विभाग के पिंजरे में फंसे गुलदार को देखने के लिए ग्रामीण एकत्रित हुए व इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम जुआ पहुंची, जहां से वन विभाग पिंजरे को लेकर चल गए।
लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी किशोर नौटियाल ने बताया कि पिंजरे में कैद हुआ गुलदार नर है तथा यह वही गुलदार है, जिसने जुआ गांव की महिला को मौत के घाट उतारा था। गुलदार को रेस्क्यू सैंटर रसियाबड भेजा गया। ज्ञात हो कि विगत 12 अगस्त को दुगड्डा रेंज के अंतर्गत ग्राम जुवा निवासी 40 वर्षीय बाली देवी पत्नी सुरेन्द्र सिंह बकरी चुगाने के लिए खेतों में गई थी। जहां पर गुलदार ने उसकी बकरी को निशाना बनाकर पकड़ लिया था। जिसे छुड़ाने के चक्कर में गुलदार ने उन पर ही हमला कर दिया था जिसमें बाली देवी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद हरकत ने आए वन विभाग ने इस स्थान पर नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था।