जनता के सुख-दुख में हर समय रहूंगा साथ : खण्डूड़ी

0
674
रुद्रप्रयाग,  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खण्डूड़ी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जनता से संपर्क किया और लोकसभा में जनता की ओर से दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। जनता से संवाद करते हुए खण्डूड़ी ने कहा कि वह हर समय जनता के सुख-दुख में खड़े रहेंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी रहे मनीष खण्डूड़ी ने रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, सुमाड़ी, तुनेटा, बैनोली, मयाली, जखोली आदि क्षेत्रों में जनता से संपर्क किया और लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा दिये गये सहयोग के लिये आभार जताया। जनता से संवाद करते हुये खण्डूड़ी ने कहा कि, “इस चुनाव में जो भी कमियां रही हैं, उन्हें दूर किया जायेगा। सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत किया जायेगा। रुद्रप्रयाग सहित पूरे गढ़वाल की जनता ने उन्हें पूरा सहयोग दिया है।”
उन्होंने कहा कि जनता के बीच रहकर जनता के हर सुख-दुख में खड़े रहेंगे। जनता की जो भी समस्याएं होंगी, उनका निराकरण करने के साथ ही उनके लिये लड़ने के लिये हर समय तैयार हूं। सभी कार्यकर्ताओं को आगामी समय में होने वाले त्रिस्तीय पंचायत चुनाव के लिये तैयार रहने के लिये कहा गया है। कांग्रेस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे प्रदेश में अपना परचम लहरायेगी।”