बफर जोन घोषित करने का हर संभव करेंगे प्रयास: प्रेमचंद

0
626

ऋषिकेश, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि आबादी क्षेत्र के पास के जंगल को कोर जोन से बफर जोन घोषित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस संबंध में सोमवार को मोतीचूर रेंज के राजाजी टाइगर रिज़र्व के विश्राम गृह में मानव-वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों से संवाद संगोष्ठी में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रतिभाग करते हुए ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंडरायवाला क्षेत्र में विगत दिनों बाघ के आतंक से लोगों में भय व्याप्त है और बाघ ने कई लोगों को अपना निवाला भी बनाया है। जगंल के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को जागरुक होने की आवश्यकता है ताकि हम बाघ के आतंक से सुरक्षित रह सके। वन विभाग को भी स्थानीय लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाना चाहिए ताकि स्थानीय नागरिक बाघ का शिकार न बने। इस अवसर पर पर राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक सनातन ने बताया कि गुलदार के आतंक से बचने के लिए सड़क के किनारे झाड़ी कटान, सीसीटीवी कैमरे एवं ऊंची ऊंची लाइटों की व्यवस्था की गई है। साथ ही समय समय पर जागरूकता के लिए संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाता है।

अग्रवाल ने राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को कावड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मोतीचूर रेंज के अंतर्गत हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया। मौके पर राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक सनातन, रेंजर विकास रावत, उप वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरी,स्थानीय जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी,जेष्ठ प्रमुख शिवा गिरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।