मैराथन 2018 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित

0
495

देहरादून,  रन अगेन्स्ट ड्रग्स के अन्तर्गत पुलिस विभाग द्वारा आयोजित की गई मैराथन 2018 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड अशोक कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। बीते दिनों रन अगेन्स्ट ड्रग्स मैराथन के अन्तर्गत विशेष पुरस्कार विजताओं की घोषणा कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस दौरान मैराथन के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महानुभावों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सामूहिक प्रतिभागिता के लिए वुमेन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी को सम्मानित किया गया। वहीं, दून सर्राफा मंडल को मैराथन रूट के दौरान विशेष सहयोग के लिए सम्मा​न प्रदान किया गया। चियर व सपोर्ट के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट फोर वीजुअली हैंडीकैप्ड, दून इंटरनेशनल स्कूल व आशियाना को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बरजिन्दर जीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता प्रमोद कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इन्हें मिला सम्मान
पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता
प्रथम: चिल्ड्रन एकेडमी, टैगोर ​विला, देहरादून
द्वितीय: कॉन्वेंट आॅफ जीजस एंड मैरी, कॉन्वेंट रोड, देहरादून
तृतीय: दून कैंब्रिज स्कूल, रेसकोर्स, देहरादून
प्रशस्ति पत्र करने वालो की सूची
1. सुनील मैसन, अध्यक्ष सर्राफा व्यापार मंडल, देहरादून।
2. राहुल चौहान, केसी ग्रीन, अमन विहार, सहस्त्रधारा रोड़, देहरादून।
3. सूरज, गति फाउन्डेशन, देहरादून।
4. श्रेया, मैड संस्था, देहरादून।
5. प्रमुख (एनजीओ), केवल विहार, सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून।
6. वेस्ट वॉरियर्स सोसाईटी, देहरादून।
7. प्रमिला कौर, समरहिल इन्टरनेशनल स्कूल, इन्दर बाबा मार्ग, देहरादून।
8. विपिन अग्रवाल, आशियाना कैनाल रोड़, देहरादून।
9. सुनील खन्ना, बून फाउन्डेशन, वरदान संस्थान, देहरादून।
10. डॉ. प्रशान्त सिंह, डीएवी पीजी कॉलेज।