भारतीय ‘टग आफ वार’ टीम के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

0
548
Rishikesh felicictates Tug of war winners

ऋषिकेश, भारतीय टग आफ वार टीम ऋषिकेश के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का ऋषिकेश पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत । सभी लोगों ने किया गर्व कहा यह हमारे व देश एव प्रदेश के लिए बहुत बडी जीत है ।

नेपाल में आयोजित तृतीय गोल्ड कप अन्तर्राष्ट्रीय टग आफ वार(रस्साकसी) प्रतियोगिता 2019 में भारतीय विजेता टीम के ऋषिकेश खिलाड़ियों का गढवाल महासभा ने जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में ऋषिकेश से दिनेश पैन्युली, शेर सिंह थापा व अनिकेत प्रजापति शामिल थे।

गढवाल महासभा के कार्यालय में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा राजे सिंह नेगी,पार्षद सुंदरी कंडवाल ने विजेता खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। महासभा के अध्यक्ष डॉ नेगी ने बताया कि, “प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 640 किलो ग्राम वर्ग मे भारतीय टग आफ वार टीम का मुकाबला नेपाल के साथ हुआ था जिसमें भारत ने बहुत ही शानदार खेल से स्वर्ण पदक हासिल किया।”

Rishikesh felicitates Tug of war winners

नेपाल टग आफ वार एसोसिएशन व साउथ एशियन टग आफ वार फेडरेशन के सौजन्य से तृतीय गोल्ड कप अन्तर्राष्ट्रीय टग आफ वार जूनियर व सीनियर (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30 – 31मई, 2019, टोखा, काठमांडू, नेपाल में हुआ था।इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कारवाई थी। जिसमें 640 भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में मुख्य रूप से उतराखण्ड ऋषिकेश के तीनों खिलाड़ियों को टीम की बैस्ट/टाॅप 8 पोजीशन में जगह मिली जिसमें दिनेश पैन्यूली ने दूसरे, आनिकेत ने चौथे व शेर सिंह ने छटे स्थान पर खेल कर गोल्ड मेडल व ट्राफी से भारत के साथ साथ उतराखण्ड का गौरव बढाया।

इस अवसर पर स्वागत करने वालो में महासभा के प्रदेश महासचिव उत्तम सिंह असवाल, चित्रकार व समाज सेवी राजेश चन्द्र , उतराखण्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सयुक्त सचिव रोशन पंत,आशुतोष कुडियाल,मनोज नेगी,मयंक भट्ट,मनोज नौटियाल,सुनील जुगलान,मनमोहन नेगी शामिल थे।