नेशनल कैनो प्रतियोगिता में पदक जीते खिलाड़ियों को किया सम्मानित

0
759

देहरादून, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में अशोक कुमार, सचिव उत्तराखण्ड पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा 28वीं नेशनल कैनो स्प्रिंट चैंम्पियनशिप मे पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया गया।

अशोक कुमार, ने बताया कि 8 जनवरी 2018 से 13 जनवरी 2018 तक भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित हुई 28वीं  नेशनल कैनो स्प्रिंट चैंम्पियनशिप में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा वाटर स्पोर्टस में मुख्य आरक्षी राजीव कुमार एवं मुख्य आरक्षी दिनेश रावत ने मास्टर इवेंट में 1 स्वर्ण पदक व 1 कांस्य पदक तथा मुख्य आरश्री नितेश पंवार, मुख्य आरक्षी मो. जावेद, आरक्षी दलजीत सिंह एवं दिनेश सकलानी द्वारा 1000 मीटर कयाक फोर इवेंट में कांस्य पदक आर्जित किया गया। प्रतियोगिता मे देशभर से लगभग 26 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।