डॉक्टर की पर्ची के बगैर मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलेगी सर्दी, खांसी और जुकाम की दवा

0
899
डॉक्टर
– बिना पर्ची के इन दवाओं के लिए आने वाले का ब्योरा सीएमओ को मुहैया कराना होगा ः डीएम
कोराेना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के बढ़ते खतरे से बचाव के मद्देनजर अब मेडिकल स्टोरों से डॉक्टर की पर्ची के बगैर सर्दी, खांसी और जुकाम की दवा के लेनदेन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां इस आशय के आदेश जारी किए।
जिलाधिकारी के अनुसार समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाइयों का विक्रय प्रतिबन्धित किया गया है। समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों से अपेक्षा है कि अगर कोई व्यक्ति बिना चिकित्सकीय परामर्श पर्ची के सर्दी, जुकाम व खांसी की दवाओं के लिए आता है तो सम्बन्धित मेडिकल स्टोर ऐसे व्यक्ति का विवरण (नाम व मोबाइल नम्बर सहित) पंजिका में अंकित कर सूचना जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। जिलाधिकारी ने अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देहरादून से जनपद के निजी चिकित्सकों के क्लीनिक पर उपरोक्त लक्षणों के इलाज के लिए आने वाले मरीजों का विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारीको उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करने की अपेक्षा की है।
कोरोना संदिग्धों की निगरानीः उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के लिए दैनिक सर्विलांस के आधार पर अब तक कुल 53 हजार 949 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी का कार्य 200 आशा कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लक्खीबाग, मुस्लिम काॅलोनी, कारगीग्रान्ट, बंजारावाला, केशवपुरी क्षेत्र में शिक्षा विभाग के 25 शिक्षकों द्वारा सामुदायिक निगरानी का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 34 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जनपद में कुल  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18 हो गई है, जिसमें 4 व्यक्ति ठीक हो गए हैं तथा वर्तमान में शेष 14 व्यक्ति उपचाराधीन हैं, जिनमें 12 जमाती हैं।