ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

0
728
Crime,Loot
Representative Image

देहरादून,  शहर के गोरखपुर रेलवे फाटक जोगीवाला के पास एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला सुबह से ही फाटक के आस-पास घूम रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रविवार सुबह गोरखपुर रेलवे फाटक जोगीवाला के पास एक महिला के ट्रेन से कटकर मरने की सूचना थाना नेहरु कॉलोनी को प्राप्त हुई। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 को बुलाया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।