रामगंगा नदी में कूदकर महिला ने दी जान

0
1157

कालागढ़/पौड़ी गढ़वाल। मंगलवार दोपहर को एक 60 वर्षीय महिला ने कालागढ़ रामगंगा नदी में कूदकर जान दे दी पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कालागढ़ रामगंगा नदी पर दोपहर लगभग तीन बजे मनोरमा देवी(60) पत्नी सच्चिदानंद शर्मा ने रामगंगा बैराज से नदी में छलांग लगा दी। लोगो ने देखा तो शोर मचा दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों से पता चला के कई दिनों से मनोरमा देवी के घर में पारिवारिक झगडा चल रहा था, जिस कारण मनोरमा देवी तनाव में थी। सुत्रो के अनुसार अफजलगढ़ पुलिस को भी फोन किया गया था, परन्तु जब पुलिस मनोरम देवी के घर पहुंची तो परिवार ने आपसी सुलह की बात कहके पुलिस को वापस भेज दिया। उसके बाद आज मनोरमा देवी ने रामगंगा बैराज से कूदकर जान दे दी। थाना प्रभारी बबलू चौहान ने बताया कि सूचना मिली कि किसी महिला ने बैराज से छलांग लगा दी है मौके पर पहुंचे महिला का शव कुछ दूरी पर मिला। प्रथम दृष्टया मौत का कारण डूबने से लग रहा है । बाकी पोस्टमार्टम के बाद सही कारण का पता चल पाएगा।