केदारनाथ यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी वृद्धों को भारी पड़ रही है। केदारनाथ यात्रा पर आए दो बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के साथ ही एक महिला यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गोपाल (71 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम भीलवाला जिला भीलवाला राजस्थान श्रीकेदारनाथ यात्रा पर आए थे। वह एक कंडी मे सवार होकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें बेहोशी छाने लगी। इससे परिजन उन्हें कंडी मे ही एमआरपी हॉस्पिटल सोनप्रयाग ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके साथ आए यात्री गोविंद भाई पुत्र कल्याण भाई निवासी ग्राम भीलवाला जिला भीलवाला राजस्थान की सहमति से मृतक का पार्थिव शरीर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया है।
वहीं, शुक्रवार को रात्रि लगभग 11:30 बजे प्राथमिक स्वास्थय केंद्र फाटा में त्रिलोक सिंह कोहली (75 वर्ष) पुत्र श्री हरी सिंह निवासी सुभाष नगर ब्लॉक न्यू दिल्ली को परिजन लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वे शाम दर्शन कर वापस लौट रहे थे। तभी उनकी तबियत खराब होने लगी। होटल में गए तो वहां वे अचेतन हो गए।
वहीं, आज शनिवार को सुबह केदारनाथ में दर्शन को आई प्रेमलता (65 वर्ष) पत्नी इंद्रमणि शुक्ला निवासी मध्य प्रदेश की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। मृतका के शव को पैदल मार्ग से गौरीकुंड लाया गया।