स्कूटी सवार युवती की सड़क हादसे में मौत

0
639
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand

देहरादून। थाना पटेलनगर क्षेत्र में सोमवार को निरंजनपुर मंडी चमन विहार के पास एक स्कूटी सवार युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान प्रिया (23) पुत्री नरेश सिंह निवासी गणेशपुर, रुड़की, हरिद्वार के रूप में हुई। यहां थाना बसंत विहार क्षेत्र के बल्लीवाला में रहती थी। मृतका आईसीआईसीआई बैंक की चकराता रोड, शाखा में सेल्स मैनेजर के पद पर नियुक्ति थी।
हादसे की सूचना पर थाना पटेलनगर पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया की युवती आईएसबीटी से निरंजनपुर की तरफ आ रही थी तभी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, स्कूटी सवार युवती डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसके कारण युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे ​दी गई है।