महिला की संदिग्ध मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0
829
File Photo: Crime

(ऊधमसिंह नगर) ट्रांजिट केम्प थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मैं मौत हो गयी जिसके बाद मृतका के मायके के लोगो द्वारा ससुराल पक्ष के लोगो पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मृतका की हत्या की आशंका जताई है पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रांजिट केम्प थाना छेत्र मैं रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मैं मौत हो गयी। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताते हुये मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है, मूलरूप सितारगंज निवासी 22 वर्षिय शिवानी का विवाह 2 वर्ष पूर्व फतेहगंज बरेली निवासी रवि से हुआ था रवि पिछले कुछ दिनों से रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प में किराये के मकान में रहता था। रविवार की रात रवि ने शिवानी के परिजनों को सूचना दी कि उसकी तबियत बहुत खराब है जिसपर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर जब शिवानी के परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल पहुचे तो रवि के परिजनों ने शिवानी को रुद्रपुर अस्पताल में भर्ती होना बताया गया। उसके परिजन जब रुद्रपुर पहुचे तो उन्हें पता चला शिवानी की मौत हो चुकी है और ससुराल पक्ष द्वारा शव का गुप चुप तरीके से दाह संस्कार करने के फिराक में शव को बरेली भी ले गए। जिसपर शिवानी के परिजन बरेली पहुचे और मृतक शिवानी के शव को बरेली और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की मदद से रुद्रपुर ले आये जहा मृतका शिवानी के शव का पोस्टमार्डम कराया जा रहा है।

वही परिजनों के मुताबिक मृतका की जहर या गला दबाकर हत्या की गई है उन्होंने बताया कि चार माह पूर्व दहेज की मांग को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद शिवानी दो महीने मायके में रही थी। लगातार शिवानी का पति रवि शिवानी को अपने साथ ले जाने को कह रहा था घर के बड़े बुजुर्गों की सहमति के बाद शिवानी को रवि के साथ रुद्रपुर भेज दिया था। लेकिन कल देर शाय उनके पास फोन आता है कि शिवानी की तबियत खराब हो चुकी है जिसके बाद उसके ससुराल वालों ने सभी फ़ोन बन्द कर दिए इधर उधर घूमने के बाद पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है और ससुराल पक्ष के लोग उसके शव को दाह संस्कार के लिए बरेली ले गए है जिसके बाद मायके के लोगो द्वारा शव के पोस्टमॉर्टम की मांग करते हुए रुद्रपुर कोतवाली में गुहार लगाई गई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।