चारधाम यात्रा पर जा रही महिला की मौत

0
445
पौड़ी
File Photo
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा पर जा रही एक महिला की बुधवार को हृदय गति रुक जाने से उसकी रास्ते में मौत हो गई। मृतका की पहचान ललिता पांडे (73) पत्नी स्वर्गीय पीएन पांडे निवासी गोकुलपुर नगर -छत्तीसगढ़ के रूप में हुई।
उनके साथ यात्रा पर आए लोगों ने बताया कि ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित व्यासी के निकट अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि महिला की मौत हृदय गति रुक जाने के कारण हुई है। शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतका के दामाद चंद्र प्रकाश मिश्रा को सूचित कर दिया गया है।