महिला नशा तस्कर समेत दो गिरफ्तार, डेढ़ लाख की स्मैक बरामद

0
939

देहरादून, थाना सहसपुर पुलिस ने एक महिला सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 30 ग्राम अवैध स्मैक (मॉर्फिन) बरामद हुई है। जिसकी ​कीमत एक लाख पचास हजार रुपये आंकी गई। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी नशा तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं।

सोमवार की रात पुलिस ने नशे के विरुद्ध ​चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विकासनगर के पास एक पर बाइक सवार युवक और महिला को रोककर पुछताछ की और उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र पुन्नू निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार, सीमा पत्नी कुलवंत सिंह निवासी देवी नगर थाना पौंटा साहिब जिला सिरमौर, हिमांचल प्रदेश की रहने वाली है।

दोनों पूर्व में भी मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुके है। इनकी मुलाकात मादक पदार्थ खरीदते समय छुटमलपुर में हुई थी उसके बाद ये दोनों मिलकर छुटमलपुर और सहारनपुर से साथ में स्मेक लाकर पौंटा साहिब, विकासनगर, सहसपुर में पढ़ने वाले छात्रों आदि को मोटे दाम में बेचते थे। पुलिस का कहना है कि दोनों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है। दोनों ने अन्य नशा तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिस पर जल्द कर्रवाई की जाएगी।