प्रेम प्रसंग न खुले इसके लिए बेहोशी का किया था नाटक

0
881
File Photo

हरिद्वार, प्रेम प्रंसग का राज न खुल जाए इसके लिए महिला ने बेहोशी का नाटक किया था। बीते रोज कनखल थाना क्षेत्र में जियापोता जमालपुर मार्ग पर बेहोश मिली विवाहिता के बेहोश होने के राज से पुलिस पूछताछ के बाद पर्दा उठ गया है। महिला ने अपनी कहानी छिपाने के लिए बेहोशी का नाटक रचा था। पुलिस की जांच में महिला के दो दिन से प्रेमी के साथ रहने की बात सामने आई है, पुलिस अब विवाहिता के प्रेमी की तलाश में जुटी है।

कनखल थानाक्षेत्र में जियापोता जमालपुर मार्ग पर सोमवार को एक विवाहिता बेहोशी की हालत मिली थी। लोगों का कहना था कि विवाहिता को बेहोशी की हालत में बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे फेंक गए थे। बेहोश मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, होश आने पर विवाहिता कि परिजनों को अस्पताल बुलाया गया। परिजनों ने ज्वालापुर कोतवाली में रविवार को ही महिला की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।

पुलिस ने महिला से जब उसकी बेहाशी और सड़क पर फेंकने वाले युवकों के संबंध में तो पहले तो वह सकपका गई। पुलिस के मुताबिक विवाहिता का लक्सर निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। युवक जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में फल की ठेली लगाता है। प्रेमी उसे अपने साथ ले गया था, दो दिन से दोनों होटल में रहे। अगले दिन प्रेमी युवक ने अपने दो साथियों की मदद से उसे जमालपुर गांव भिजवाया। लेकिन वह घर जाने के बजाए रास्ते में बेहोशी का नाटक कर सड़क पर लेट गई। जिससे परिजन कोई शक न कर सकें, पुलिस अब प्रेमी युवक की तलाश में जुटी है।