भालू के हमले से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत

0
939
भालू
FILE

कोटद्वार। द्वारीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम द्यूषा में भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
14 मई को द्वारीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम द्यूषा निवासी माया देवी (40 वर्ष) पत्नी ललित मोहन गांव की अन्य महिलाओं के साथ खेतों में घास लेने गई हुई थी। घास काटते वक्त अचानक ही आ धमके भालू ने उस पर हमला बोल दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर पहुंची अन्य महिलाओं और वहां से खच्चर लेकर जा रहे खच्चर वाले ने किसी तरह भालू को भगाया। इस बीच शोर सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल माया को उपचार हेतु आकस्मिक सेवा वाहन 108 से यहां लाकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। भालू के हमले में माया देवी के सिर, बांयी आंख और माथे पर गंभीर चोटे आई थी। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत के मद्देनजर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। माया देवी को परिजनों द्वारा देहरादून स्थित इंद्रेश हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। विगत शाम ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा आज पैत्रिक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।