बस से कुचलकर महिला कांवड़िये की मौत, तोड़फोड़

0
647

यूपी रोडवेज की बस ने महिला कांवड़िये को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। गुस्साए कांवड़ियों ने बसों में तोड़फोड़ की, इससे बस में बैठी सवारियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई, इस दौरान कई चोटिल भी हो गए। बस में तोड़फोड़ करने के बाद कांवड़ियों ने एकत्र होकर बीच सड़क शव रखकर हरिद्वार-मुरादाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया।

पुलिस के अनुसार, सिसौना बिलासपुर, जिला रामपुर, के कांवड़ियों का एक दल हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। रात को आराम करने के लिए वह लोग श्यामपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सो गए। आज सुबह करीब सवा चार बजे यूपी रोडवेज की बस ने एक महिला कांवड़िये को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने करीब आधा दर्जन बसों में तोड़फोड़ कर जाम लगाया दिया। दो घंटे जाम के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सूचना पर एसपी सिटी ममता बोहरा, अजय सिंह, सीओ सिटी प्रकाश देवली, एसओ श्यामपुर प्रदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कांवड़िए जिद पर अड़े रहे। मजबूरन पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक महिला की पहचान मोहनदेई के रूप में हुई है।