महिला को बंधक बना तमन्चे की नोक पर लूट

0
907

काशीपुर के रामनगर रोड स्थित गिरिजा विहार में घर में घुस कर बदमाशों ने मां-बेटे को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। इस दौरान महिला ने बदमाशों से संघर्ष भी किया। महिला ने एक बदमाश की दांत से अंगुली काट दी, लेकिन बेटे की कनपट्टी पर तमंचा देख वह शांत हो गई।

बेतालघाट, नैनीताल निवासी नवीन बेलवाल, रानीखेत स्थित थ्री कुमाऊं रेजिमेंट आर्मी में हैं। उन्होंने करीब चार वर्ष पूर्व रामनगर रोड,ग्राम प्रतापपुर के गिरिजा बिहार कालोनी में मकान बनाया था। इसमें उनकी पत्नी प्रभा बेलवाल सात वर्षीय बेटे के साथ रहती हैं। मंगलवार रात घर का काम खत्म करके वह बेटे के साथ कमरे में सो गई। आधी रात के बाद करीब ढाई बजे तीन हथियारबंद नकाबपोश बदमाश बैठक की खिड़की खोलकर घर में घुस गए। साथ ही एक बदमाश ने महिला का गला दबाया और दूसरे ने मुंह।

इस दौरान प्रभा ने दांतों से एक बदमाश की अंगुली काट दी। महिला को काबू में ना आते देख एक बदमाश ने बेटे मयंक की कनपटी पर तमंचा रख दिया। इसके बाद महिला शांत हो गई। इसके बाद बदमाशों ने महिला के हाथ पैर बांध दिए। साथ ही महिला के गले से नकली मंगलसूत्र, हाथ में पहनी सोने की अंगूठी, आलमारी में रखे सोने के दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान की टॉप्स, 20 हजार रुपये, एक छोटा मोबाइल और स्टेट बैंक का एटीएम लेकर फरार हो गए। प्रभा ने बताया की बदमाशों ने बेटे की कनपटी पर तमंचा रखकर एटीएम का पासवर्ड भी पूछ लिया। साथ ही दोनों को कमरे में बंद करके फरार हो गए। दूसरे फोन से प्रभा ने पास में रह रही मां मंजू बिष्ट को सूचना दी। उसने घर पहुंचकर दोनों को कमरे से बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।