ऋषिकेश, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका स्वर्ण जयंती सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई थी, बुलाई गई समीक्षा बैठक में सहायक कृषि अधिकारी अभिलाषा देवी विधानसभा अध्यक्ष की डांट से चक्कर खाकर गिर पड़ी।
बैठक के दौरान उस समय हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई जब विधानसभा अध्यक्ष कृषि अधिकारी से उनके क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। अधिकारियों द्वारा सही जानकारी नहीं देने पर सहायक कृषि अधिकारी अभिलाषा देवी को विधानसभा अध्यक्ष ने फटकार लगाई। इसी दौरान डांट से घबराई अधिकारी बैठक में गिर पड़ी। बैठक में उपस्थित डॉक्टर एवं उनके बगल में बैठे लोगों द्वारा पानी पिलाकर उनकी स्थिति को सुदृढ़ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत ही राजकीय हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेज दिया।
इस पूरे मामले पर जो मीडिया ने विधानसभा अध्यक्ष से पूछा तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि, “मेरे क्षेत्र का मामला होने के कारण और यह दूसरा मौका है जब मैंने इन्हें चेतावनी के बाद मीटिंग बुलाई थी।फिर भी लगातार कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी, जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां तक महिला अधिकारी का सवाल है, इनको तुरंत हॉस्पिटल भेज दिया था और यह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और चिंता की कोई बात नहीं है, पर अधिकारियों की कार्यों के प्रति लापरवाही इस प्रदेश में कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”