अस्पताल पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

0
635

देहरादून। इलाज में लापरवाही का आरोप लगा नेश्विला रोड निवासी एक महिला के परिजनों ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हंगामा किया। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा स्वास्थ्य महानिदेशालय समेत एसएसपी और सीएमओ से भी शिकायत की है।
बिंदाल, नेशविला रोड निवासी उदयवीर पंवार का आरोप है कि उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी बीना पंवार को गत 23 जनवरी को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती किया था। प्रसव होने के बाद चिकित्सकों ने सलाह दी कि उनकी पत्नी की बच्चेदानी निकालनी होगी। अन्यथा भविष्य में उनकी जान पर बन सकती है। उनकी सहमति से चिकित्सकों ने बच्चेदानी निकाल दी। लेकिन इलाज में लापरवाही के चलते यूरीन ब्लाडर फट गया। जिससे शरीर के बाहर और अंदर गंभीर संक्रमण फैल गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में उनसे कई हजार रुपये की दवा और इंजेक्शन मंगाए गए पर इलाज सही नहीं मिला। इस संबंध में बुधवार को अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत करनी चाही तो उनसे मिलने ही नहीं दिया गया। बहरहाल काफी देर हंगामे के बाद परिजनों की चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात हुई। जिन्होंने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इधर, अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि चिकित्सा अधीक्षक ने परिजनों से मिली शिकायत का तुरंत ही संज्ञान ले लिया था। इस मामले में एक जांच कमेटी बना दी गई है। जिसे 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है।