बागेश्वर, शराब की दुकान खोलने के विरोध में गरजी महिलाए

0
994

बागेश्वर, शराब की दुकान को हाइवे से हटाकर गांव में खोलने के विरोध में महिलाएं गरज पड़ीं। सैंज गांव की महिलाओं ने विकास भवन जाने वाली रोड पर एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाईवे से शराब की दुकानें हटाई जा रही हैं। अब आसपास के गांवों में ठेकेदार दुकान के लिए स्थान तलाश रहे हैं। इसका ग्रामीणों में विरोध शुरू हो गया।

सैंज गांव की महिलाओं भी गांव में दुकान खोलने के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। महिलाओं का कहना है कि प्रशासन को गांव में शराब की दुकान और बियर बार को खोलने की इजाजत नहीं देनी चाहिए। पहले ही गांव में अधिकांश लोग शराब पीकर जीवन दांव पर लगा चुके हैं। शराब की दूकान का हर हाल में जमकर विरोध किया जायेगा।