औरतों और जरुरतमंदों को मिलेगा ठेली लगाने का लाइसेंस

0
713

देहरादून में सड़क के किनारे,चौराहें और जहां-तहां लगने वाले अवैध ठेलियों की भरमार को रोकने के लिए नगर निगम ने एक नई शुरुआत की है।नगर निगम ने अब औरतों और जरुरतमंदों को ही ठेली लाइसेंस देने का फैसला लिया है।इसके साथ ही शहर में लेफ्ट टर्न पर कहीं भी ठेली नहीं लगने दी जाएगी।इस मुहिम में नगर निगम और पुलस की टीम साथ मिलकर काम करेंगे और कार्रवाई की जाएगी।ठेलियों के लिए चुने गए 18 वेडिंग जोन पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा।

नगर आयुक्त ने ट्रैफिक सुचारु रुप से रखने के लिए एसपी ट्रैफिक धीरेंद्र गुंज्याल को खाली जगहों पर पार्किंग की सुविधा करने के निर्देश दिए है।इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि ठेलियों का संचालन एक अवधि तक ही होगा जिससे पूरे शहर में इधर उधर घूमने वाली यह ठेलियां ट्रैफिक के लिए परेशानी का कारण ना बनें।इतना ही नहीं ठेलियों पर पालिथीन के इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

नगर निगम के इस फैसले से जरुरतमंदों और खासकर के औरतों को काफी बल मिलेगा।सड़क के किनारे लगने वाले ठेलियों में अब औरतों का हिस्सा भी होगा जिससे वह अपनी जीविका ठीक ठंग से चला पाऐंगी।