महिला चीता पुलिस ने बुजुर्ग को सकुशल घर पहुंचाया

0
770

थाना बसंत बिहार की महिला चीता को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जोकि पैरालाइज है एवं चलने फिरने मे असमर्थ थे राज विहार पर बैठे हुए है। इस सूचना पर महिला चीता द्वारा उस स्थान पर पहुंचकर पूछा गया तो वह अपना घर का पता भूल गए थे।

WhatsApp Image 2017-11-08 at 17.39.12

महिला चीता ने ड़ी मुश्किल से उनके घर का पता किया तो पता चला की उनका नाम युसूफ खान है, जोकि संजय कॉलोनी मुस्लिम बस्ती, डालनवाला में रहते है।

महिला चीता ने ऑटो बुक करके बुजुर्ग व्यक्ति को उनके घर सकुशल पहुंचाया, आस पास के लोगों ने चीता पुलिस के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।