अज्ञात वाहन की टक्कर से राजस्थान की महिला यात्री की मौत

0
568
Road Accidents on the rise in the Uttarakhand

हरिद्वार। अज्ञात वाहन से टकराकर राजस्थान से आई एक महिला तीर्थयात्री की मृत्यु हो गई। शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान से आया तीर्थ यात्रियों का एक दल भूपतवाला क्षेत्र में जैन मंदिर के समीप एक धर्मशाला में ठहरा हुआ था। इस दल में शामिल एक महिला कमला देवी पत्नी कनकराज निवासी बाडमेर राजस्थान गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे सड़क पार कर धर्मशाला में आ रही थी। तभी अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसकी तलाश के प्रयास शुरू कर दिए हैं।