गदेरा में बहने से महिला की मौत, एक मकान क्षतिग्रस्त

0
748

गदेरा पार करते हुए पानी के तेज बहाव में आकर चमोली जनपद के विकास खंड गैरसैंण के कुनीगाड मल्ली की एक महिला की मौत हो गई। वहीं, कुनीगाड के ही हिरूली बाजार में एक आवासीय भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

जनपद में शुक्रवार की रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण कनीगाड गदेरे में पानी बढ़ गया है। शुक्रवार देर रात कुनीगाड निवासी विमला देवी अपने घर जाने के लिए गदेरे को पार कर रही थी कि अचानक तेज बहाव में फंस गई। गांव वालों ने उन्हें खोजने का काफी प्रयास किया मगर अंधेरा होने के कारण महिला का पता नहीं चल पाया। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने फिर से खोजबीन शुरू की तो महिला का शव बोरागांव चौखुटिया अल्मोड़ा में मिला। वहीं, चौखुटिया से लगे गैरसैंण विकास खंड के हिरुली बाजार में भी दयाल राम का आवासीय भवन भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही गैरसैण से तहसील प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच और आपदा से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।