ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

0
576
Repairing work on railway track
Rail Tracks

देहरादून। थाना नेहरु कालोनी क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक गोरखपुर के पास मॉर्निंग वॉक के लिए गई महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की शिनाख्त हरप्रीत (60) पत्नी कर्नल एमएस साहनी, निवासी सेक्टर सी 128 डिफेंस कॉलोनी के रूप में हुई।
हादसा मंगलवार सुबह को हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के संबंध में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। बताया की मृतका की ट्रेन की चपेट में आने से सर में चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया की मृतिका मंगलवार सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी। पुलिस ने मौके पर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।