नाले को पार करते हुए बही महिला, नहीं चला पता

0
487
गोपेश्वर। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के चांई गांव की एक महिला फिसलने से नाले में बह गयी। जंगल से लौटते हुए बीच में पड़ने वाले नाले को पार करते समय पैर फिसलने से वह उफनते नाले में गिर गयी थी। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। घटना की सूचना पर तहसील प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम रात को ही मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेश्क्यू अभियान नहीं चल पाया। शनिवार को भी रेस्क्यू अभियान जारी है।
तहसीलदार जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को चांई गांव की 55 वर्षीय माहेश्वरी देवी पत्नी भगत सिंह की नाले में बहने की सूचना मिली थी, जिस पर तहसील प्रशासन के साथ ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई थी। बताया अंधेरा होने के कारण रेस्क्सयू अभियान में भारी दिक्कतें आ रही थीं। नाले में पानी का बहाव भी काफी तेज होने से महिला का पता नहीं चल पा रहा था। शनिवार को प्रशासन पुलिस व एसडीआरएफ की टीम महिला की खोज में जुटी हुई हैं। लेकिन समाचार भेजे जाने तक महिला का पता नहीं चल सका था।