बालिका निकेतन में महिला होमगार्ड की तैनाती

0
712

देहरादून। आखिरकार जिला प्रशासन के सख्त रुख के बाद विभागीय अधिकारियों को बालिका निकेतन में सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने को विवश होना ही पड़ा। बालिका निकेतन में संवासिनियों के बाहर जाने पर निगरानी के लिए अतिरिक्त महिला होमगार्ड की तैनाती कर दी गई है। इतना ही नही, सुरक्षा के लिहाज से गलत स्थान पर बने गार्ड रूम को भी शिफ्ट किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लेकिन सवाल ये भी है कि सुरक्षा के प्रबंध तो किए जा रहे है, किन्तु दोषी लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी या नही।

बालिका निकेतन प्रकरण की जांच टीम के सदस्य डीएम एसए मुरुगेशन व एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बालिका निकेतन के मौजूदा सुरक्षा इंतजामों में कई खामियां बताई है। सदस्यों का कहना है कि लड़किया जब स्कूल जाती हैं तो उन पर निगरानी के लिए कोई कर्मी की तैनाती नही है । इससे लड़कियां गलत लोगों के संपर्क में भी आ सकती हैं और गलत राह में जाने की संभावना बनी रहती है। वही, यह भी पाया गया कि वर्तमान में गार्ड रूम जिस स्थान पर है, वहां से मुख्य गेट से आने जाने वालों पर ठीक से नजर नही रखी जा सकती है। साथ ही सुरक्षा दृष्टि के लिहाज से चाहरदीवारी के ऊपर वायर वॉल बनाने की भी आवश्यकता महसूस की।

डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट ने बुधवार को बालिका निकेतन में एक अतिरिक्त महिला होमगार्ड की तैनाती कर दी है। मुख्य गेट के समीप नए गार्ड रूम का निर्माण कार्य भी शुरू किया चुका है। वहीँ, परिसर के चारों ओर चाहरदीवारी के ऊपर वायरवॉल बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया, तीन-चार दिन के भीतर फेंसिंग भी शुरू कर दी जाएगी।