शराब के खिलाफ फिर उतरी महिलाएं

0
952

कालोनी में अंग्रेजी और देसी शराब की मिश्रित दुकान खुलने पर महिलाएं आक्रोशित हो गई। उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ कर हंगामा काटा। शराब और बीयर की बोतलें भी तोड़ी, साथ ही शराब की दुकान हटाने की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान बंद कराने का भरोसा देकर मामला शांत कराया।

रामनगर रोड स्थित कुमायूं कालोनी, कचनालगाजी में जब ठेकेदार ने अंग्रेजी और देसी शराब की मिश्रित दुकान खोली तो महिलाओं में आक्रोश फैल गया। उन्होंने शराब के ठेकेदार से दुकान बंद करने को कहा, लेकिन जब दुकान बंद नहीं हुई तो महिलाओं ने जबरन दुकान में घुसकर शराब की बोतलें तोड़ दीं।

सूचना पर एसएसआइ वीरेंद्र चंद्र रमोला मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह दुकान बंद कराने पर अड़ी रहीं। महिलाओं का कहना था कि यहां से बच्चे स्कूल जाते हैं। शराब की दुकान खुलने से शराबियों का अड्डा बन जाएगा। इससे सड़क से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों को हर समय भय बना रहेगा। मामला बढ़ता देख रमोला ने सीओ राजेश भट्ट से फोन पर बात की। एसडीएम से वार्ता के बाद सीओ के आदेश पर एसएसआइ ने महिलाओं को दुकान बंद कराने का आश्वासन दिया। इस पर मामला शांत हो गया।