भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

0
756
भालू
FILE

गोपेश्वर। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के सेलंग गांव सोमवार को घास लेने गई महिला पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया है। सूचना मिलने पर महिला के परिजनों ने महिला को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर श्रीनगर रैफर कर दिया है।
जोशीमठ ब्लॉक के सेलंग गांव निवासी कृष्णा सिंह की 29 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी सोमवार को सुबह करीब नौ बजे गांव के समीप जंगल में घास लेने गई थी। जहां घाट काटते समय झाडियों में छिपे भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जिससे महिला के गले और आसपास गंभीर चोटें आ गई। भालू को देख आसपास मौजूद अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद महिला की परिजनों ने उसे गंभीर घायल अवस्था में सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।