जब विभागों ने हाथ खड़े किए तो महिलाओं ने उठाया रास्ता बनाने का बीड़ा

0
690

गोपेश्वर, चमोली जिले के विकास खंड दशोली बमियाला मोटर मार्ग पर कांडई गांव जाने वाले पैदल मार्ग को बनाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार पीएमजीएसवाई व मनरेगा से मार्ग को बनाने की गुहार लगायी लेकिन जब विभागों ने हाथ खड़े कर दिए तो गांव की महिलाओं ने स्वयं ही श्रमदान कर मार्ग बनाने का बीड़ा उठाया है।

पुरसारी-बमियाला मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान कांडई जाने वाले पैदल मार्ग का सौ मीटर से अधिक पुस्ता ढह गया था। ग्रामीण इस पैदल मार्ग को ठीक करने की कई बार गुहार पीएमजीएसवाई व मनरेगा से बनाये जाने की गुहार लगायी लेकिन एक लंबा समय गुजर जाने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो महिला मंगल दल अध्यक्षा शांति देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने स्वयं ही मार्ग को ठीक करने के लिए श्रमदान करने का निर्णय लिया।

शांति देवी कहती है कि, “यह पैदल मार्ग गांव के आने-जाने के साथ ही महिलाओं के जंगल जाने का रास्ता भी तथा उनके मवेशी भी इसी मार्ग से होकर गुजरते है। कई बार डर लगा रहता था कि कोई इस रास्ते से गिर न जाय। इसलिए उन्होंने स्वयं ही रास्ते को बनाने का निर्णय लिया है।”

वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महानंद बिष्ट कहते है कि कई बार प्रशासन व शासन से भी पत्राचार कर इस मार्ग को बनाने की गुहार की गई लेकिन किसी ने नहीं सुना अब महिलाऐं आगे आयी है उनके साथ पुरुष वर्ग भी इस मार्ग को बनाने में सहयोग करेगा।