पहले चरण में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने किया सबसे अधिक मतदान

0
826
गोपेश्वर,  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दशोली, घाट तथा जोशीमठ में पहले चरण के पंचायत चुनाव संपन्न कराने के बाद रविवार तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंच गई है। सभी मतदान पार्टियों ने अपने ब्लाक मुख्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्री जमा करा दी है। पहले चरण में 28367 पुरूषों ने जबकि 30933 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा उम्मीदवारों के एजेंटों की मौजूदगी में मतपेटियों को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। पंचायत चुनाव के तहत अब 21 अक्टूबर को मतगणना होगी।
पहले चरण के तहत तीनों ब्लाकों में 71.61 प्रतिशत मतदान हुआ। पंचायत चुनाव में दशोली ब्लाक में 15296 पुरूष व 14338 महिला सहित कुल 29634 मतदाता पंजीकृत थे, जिसमें से 10468 पुरुष व 11240 महिला मतदाता सहित कुल 21708 मतदाताओं ने मतदान किया। दशोली में 73.25 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक 90.30 प्रतिशत मतदान प्रावि बमियाला तथा सबसे कम 53.30 प्रतिशत मतदान प्रावि धारकोट बूथ पर हुआ।
जोशीमठ ब्लाक में 12159 पुरूष व 11842 महिला सहित कुल 24001 मतदाता पंजीकृत थे, जिसमें से 8449 पुरुष व 8567 महिला मतदाता सहित कुल 17016 मतदाताओं ने मतदान किया। जोशीमठ में 70.90 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक 95.73 प्रतिशत मतदान प्रावि भग्यूल तथा सबसे कम 14.18 प्रतिशत मतदान मेहरगांव बूथ पर हुआ। घाट ब्लाक में 14932 पुरूष व 14269 महिला सहित कुल 29201 मतदाता पंजीकृत थे, जिसमें से 9450 पुरूष व 11126 महिला मतदाता सहित कुल 20576 मतदाताओं ने मतदान किया। घाट में 70.46 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक 87.22 प्रतिशत मतदान प्रावि प्राणमति तथा सबसे कम 16.39 प्रतिशत मतदान पंचायत घर पुणकिला बूथ पर हुआ। इस बार भी महिला मतदाता वोट देने में आगे रही। पहले चरण में 28367 पुरूषों ने जबकि 30933 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।